श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज करोड़ो का तीन मंजिला भवन धराशायी कर दिया गया है। घुमचक्कर स्थित करणी मोटर्स का भवन जो हाइवे की जमीन में आ रहा है उसे प्रशासन की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गिराना शुरू कर दिया है। इसके आस पास वाली इमारतें जो अतिक्रमण की जद में है भी गिराई जाएगी। मौके ओर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई है और मौका मजिस्ट्रेट राजवीर कड़वासरा, पटवारी शंकर जाखड़, एनएचआईए के हिमांशु कुमार, पालिका की टीम, पुलिस जाप्ता मौके पर उपस्थित है। https://fb.watch/igIjH_Oibx/?mibextid=RUbZ1f



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]