राष्ट्रीय पर्व पर युवाओं निभाना जिम्मेदारी, करना रक्तदान, यहां होगा आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। राष्ट्रीय पर्व पर कल सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि परिषद का 36वां रक्तदान शिविर स्व सत्यनारायण बिहाणी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सहयोग से आयोजित होगा। शिविर आड़सर बास स्थित संस्था भवन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा जिसमें पीबीएम ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण किया जाएगा। परिषद अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने बताया कि कार्यकर्ता तैयारियों में जुटें है। स्वामी सहित संस्था मंत्री ललित कुमार बाहेती ने क्षेत्र के युवाओं से रक्तदान कर देशसेवा से जुड़कर राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की है। बता देवें 74 वें गणतंत्र दिवस पर संस्था भवन में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होने के बाद शिविर प्रारंभ होगा।