April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितबंर 2020। क्षेत्र के गांव ऊपनी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के युवाओं ने ईको क्लब वाटिका में श्रमदान किया वहीं बाना गांव में दो युवाओं ने जलदाय विभाग की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया। स्काउट्स और गाइड के स्थानीय संघ श्रीडूंगरगढ के ऑनलाइन राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर आज स्थानीय संघ सचिव संतोष शेखावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊपनी एवं स्वामी विवेकानंद राज. मॉडल स्कूल का अवलोकन किया। शेखावत ने कोरोना एडवायजरी का पालन करते हुए उपस्थित स्काउट्स से शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण पर चर्चा की। स्काउटर रामकृष्ण पन्नीवाल के निर्देशन में ऊपनी एवं धर्मास के उपस्थित स्काउट्स ने राउमावि ऊपनी की इको क्लब वाटिका में श्रमदान किया तथा पेड़ों के आस-पास की खरपतवार को साफ कर पेड़-पौधो में पानी दिया। इस अवसर पर स्काउटर विकास चन्द्र, सुरेश कुमार, रामकृष्ण पन्नीवाल एवं गाइड कैप्टेन श्रीमती मुनेश ने भी स्काउट्स एवं गाइडस् को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। विद्यालय के स्काउटर विकास चन्द्र ने सबका आभार व्यक्त किया।
वहीं बाना गांव में दो युवाओ ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए गांव में पौधे लगाएं व उन्हें पालने का प्रण लिया। गांव के रामनिवास और हंसराज बाना ने गाँव की खाली पडीं जलदाय विभाग कि जमीन पर 28 सहजन के बीज बोए व अन्य पौधे लगाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में ईको क्लब वाटिका में स्काउट्स ने श्रमदान दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में युवाओं ने बीजारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!