कोरोना जागरूकता के लिए स्काउड गाइड ने बनाई रंगोली, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जुलाई 2020। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना से सुरक्षा के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए आज शहर के विभिन्न स्थानों पर स्काउड गाइड ने सुंदर रंगोलियां सजाई। विद्यार्थियों ने कोरोना से सुरक्षा व बचाव के स्लोगन सड़क पर लिखे और नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की। तहसीलदार मनीराम खिचड़ ने रंगोली का अवलोकन किया और स्काउड गाइड के प्रयासों की सराहना की। खीचड़ ने बच्चों को अपने परिजनों व अपने आसपास के लोगों को कोरोना से सावधानी व सुरक्षा रखने की बात समझाने को कहा। एसीबीओ ईश्वर सिंह गरूवा, सीओ स्काउट जसवन्त सिंह राजपुरोहित, स्थानीय संघ सचिव संतोष शेखावत, वल्लभ पुरोहित, स्काउटर विकास चन्द्र, रामकिशन पन्नीविल, श्रीमति मुनेश, राहुल झाझड़िया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसीलदार मनीराम खींचड़ ने विद्यार्थियों ने की रंगोली का अवलोकन कर खूब सराहा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों ने कोरोना जागरूकता के स्लोगन सड़क पर लिखे व आकर्षक रंगोली बनाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घूमचक्कर पर स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने कोरोना जागरूकता के बारे में रंगोली सजाई।