स्कूटी ओर घायल की हुई पहचान, रैफर, देखें लाइव फोटो, पढें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। गुरुवार शाम 7 बजे नेशनल हाइवे पर हुई ट्रक-पिकअप की टक्कर में घायल पिकअप चालक ओर ट्रक के नीचे फंसी हुई स्कूटी की पहचान हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक गांव गुसाईसर छोटा निवासी, 30 वर्षीय किशन लाल पुत्र चेनाराम गरवा जाट है और उसे गम्भीर चोटें आने पर बीकानेर रैफर किया गया है। वहीं दुर्घटना में सस्पेंस का कारण बनी ट्रक के नीचे फंसी स्कूटी की भी शिनाख्त हो गई है। यह स्कूटी घटनास्थल के पास के निवासी ईश्वर मिस्त्री की है और उनके घर के बाहर खड़ी थी। दुर्घटना के दौरान ट्रक ने स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए ट्रक के टायरों के बीच मे फंस गई। वहीं दुर्घटना ने दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। ट्रक और पिकअप दोनों के आगे के टायर फट गए है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहा था और पिकअप वसुंधरा नगर से हाइवे पर चढ़ रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया।