



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रॉमा की घोषणा तो गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कर दी लेकिन इस घोषणा का जल्द से जल्द मूर्तरूप लेना भी अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि क्षेत्र के हाइवे हर दिन युवाओं के खून से रंगे जा रहे है। गुरुवार शाम को नेशनल हाइवे पर यूथ कांग्रेस कार्यालय के सामने एक ट्रक और एक पिकअप की भिड़ंत हो गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोंनो में भिड़ंत के बाद हुए धमाके से आसपास के लोग एकत्र हो गए और वाहनों को संभाला। ट्रक चालक मौके से भाग छुटा है और पिकअप चालक के चोटे आने पर आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मौके पर ट्रक के नीचे एक स्कूटी भी फंसी हुई मिली है और स्कूटी सवार की आस पास तलाश की जा रही है कि शायद टक्कर में कहीं उछल के दूर गिर गया हो। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ…