April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। राज्य सरकार के पीटारे से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए हर दिन कुछ ना कुछ निकल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 27 राजकीय स्कूलों में 131  लाख रुपए के नवनिर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी गई है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में भवन की कमी, जर्जर भवनों की शिकायतें आई थी एवं इसी अनुसार विभिन्न गांवों की स्कूलों में आवश्यक निर्माण कार्यों के प्रस्ताव बनवाकर भेजे गए थे एवं अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य मद से इन प्रस्तावों के लिए 1.31 करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलवाई गई है। महिया ने बताया कि क्षेत्र के राउमावि धनेरू में 13.64 लाख, राउमावि कल्याणसर नया में 10.29 लाख, राउमावि ठुकरियासर में 13.64 लाख, राउमावि पुंदलसर में 10 लाख, राउमावि सावंतसर में 10 लाख, राबाउमावि श्रीडूंगरगढ़़ में 3.72 लाख, राउमावि जाखासर में 3.72, राउमावि सुरजनसर में 4 लाख, शहीद नायक राकेश कुमार चोटिया राउमावि धीरदेसर चोटियान में 4 लाख, राउमावि सेरूणा में 4 लाख, राउमावि इंदपालसर गुसांईसर में 4 लाख, राउमावि कल्याणसर पुराना में 4 लाख, राउप्रावि गोपालसर में 3 लाख, राउमावि भोजास में 4 लाख, राउप्रावि मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ में 4 लाख, राप्रावि सुखराम का कुंआ बरजांगसर में 3 लाख, राप्रावि वार्ड नं. 9 उदरासर में 3 लाख, राप्रावि कुंआं आडसर में 2 लाख, राप्रावि तुलच्छानाथ की ढाणी बरजांगसर में 3 लाख, राउप्रावि लोडेरां में 4 लाख, राउप्रावि जाखासर में 4 लाख, राप्रावि उत्तरादा बास ऊपनी में 3 लाख, एमजीजीएस सेरूणा में 2 लाख, राउप्रावि बींझासर में 3 लाख, राप्रावि धर्माणा जोहड़ रीड़ी में 2 लाख, राउप्रावि बासी महियान दुलचासर में 3 लाख, राबाउप्रावि धीरदेसर पुरोहितान में 3 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशी से इन स्कूलों में चारदीवारी, मुख्य मरम्मत, शौचालय निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य हो सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!