मंडी में खुलेगी बैंक ब्रांच..? पढ़ें जयपुर से खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा हर साल अरबों रुपए की उपज बेची जाती है एवं व्यापारियों द्वारा खरीदी जाती है। लेकिन मंडी परिसर में बैंक शाखा नहीं होने के कारण यहां किसानों, व्यापारियों को हर दिन लाखों रुपए लेकर मंडी से तीन किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है। यह स्थिति खतरनाक है एवं आए दिन किसानों, व्यापारियों के साथ जेबतराशी, बैग में कट लगाने एवं थैला लेकर भाग जाने की घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं पर अंकुश के लिए आवश्यक है कि मंडी प्रांगण में बैंक की ब्रांच खुले। यह मांग लेकर क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया ने शुक्रवार को जयपुर में बैंक आफ बड़ौदा के महाप्रबंधक से मुलाकात की। महिया ने मंडी प्रांगण में 250 से अधिक दुकानदारों में अधिकांश के एवं बड़ी संख्या में किसानों के खाते बैंक आफ बडौदा में होने की जानकारी देते हुए प्रतिदिन करोड़ो रुपए का लेनदेन किए जाने की जानकारी दी एवं सुरक्षा की दृष्टी से मंडी प्रांगण में बीओबी की ब्रांच खोलने की मांग की। इस पर महाप्रबंधक केके चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शिघ्रता से इस संबध में निर्णय लेने की बात कही और इस संबध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश कार्मिकों को दिए। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ अनाज मंडी व्यापार मंडल संघ के प्रतिनिधिमंडल के रूप में संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, व्यापार दुर्गाराम महिया, मूलाराम सहू, हनुमान महिया आदि भी साथ रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीओबी के महाप्रबंधक से मुलाकात कर मंडी प्रांगण में बैंक ब्रांच खुलवाने की मांग करते विधायक एवं श्रीडूंगरगढ़ मंडी व्यापारी।