होली पर होगा “रंग बरसे” श्रीडूंगरगढ़ में होगा बिग फैमिली इवेंट, उड़ेंगे रंग, मचेगी धूम, होगी धमाल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा नेहरू पार्क में 7 मार्च को बिग फैमिली इवेंट होगा “रंग बरसे” और मचेगी धमाल। आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक होगा और महिलाओं व युवतियों के अतिरिक्त केवल कपल एंट्री होगी। आयोजन में कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू व भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सहयोगी बने है एवं इस आयोजन में कस्बेवासी अपने परिवार सहित सम्मिलित हो सकेगें। यहां होली के रंग केवल गुलाल से ही खेले जाएगें और त्योहार पर सामूहिक होली खेलने का ये प्रथम प्रयास श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा साकार किया जाएगा। लोक संस्कृति से जुड़कर सामूहिक होली खेल कर खुशियां बांटने के लिए सभी परिवार आमंत्रित है। आयोजन के संयोजक विशाल स्वामी ने बताया कि प्रवेश केवल पंजीकरण के आधार पर ही होगा। सभी होली लवर्स के लिए सफेद, क्रीम या लाइट रंग के कपड़े अपेक्षित है। आयोजन में अनेक उपहार दिए जाएंगे तथा नवविवाहित जोड़ो को विशेष सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम का आकर्षण आरजे डीके के साथ होली का धूम धड़ाका होगा। आयोजन में गीत संगीत के बीच धूमधाम से होली खेली जाएगी।