गांव कितासर में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, क्षेत्रीय नेता ने करवाए नए पद सृजित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। गांव कितासर में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा व ग्रामीणों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने इस हेतु प्रयास किए व महिया ने टाइम्स को बताया कि कितासर उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने के बाद पीएचसी की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई गई और अब यहां नए पदों का सृजन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीएचसी में एक पद चिकित्साधिकारी, नर्स श्रेणी द्वितीय के 2 पद, महिला स्वास्थ्य दर्शिका पद, फार्मासिस्ट पद, लैब टैक्नीशियन पद, सफाई कर्मचारी के 1-1 एवं वार्ड ब्वॉय के 2 पदों के सृजन के अलावा 01 मशीन विद मैन की सेवाओं हेतु स्वीकृति दिलवा दी गई है। अब गांव में स्वास्थ्य सेवाएं जल्द शुरू हो सकेगी इस पर ग्रामीणों ने महिया का आभार भी व्यक्त किया।