श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 दिसम्बर 2019। प्रदेश में 3 जनवरी से आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली व्याख्याता भर्ती की तिथि आगे नहीं कि जाएगी और परीक्षा नियत समय पर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कल रात ट्वीट करते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए छात्र हित में ये फैसला लिया गया है। डोटासरा ने कहा कि आंदोलन कर रहें साथियों से अनुरोध है कि वे आंदोलन समाप्त करें और जल्दी रीट भर्ती की घोषणा होने जा रही है, जिसमें सभी अच्छे से तैयारी करके शामिल हो सकते है।