इस गांव में एसबीआई शाखा दस दिन से बंद है, एटीएम भी हुआ खाली, ग्राहक हो रहें परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवंबर 2020। क्षेत्र के गांव दुलचासर की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा दस दिन से बंद है और यहां लगा एटीएम भी खाली पड़ा है जिससे ग्राहक परेशानियों का सामना कर रहें है। बता देवें इस शाखा के तीन कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से शाखा पर ताला लगा हुआ है और शाखा परिसर की दीवार पर सूचनार्थ नोटिस चस्पा है कि किसी जरूरी कार्य के लिए आगामी आदेश तक यहां के खाताधारक निकटतम श्रीडूंगरगढ़ शाखा से संपर्क करें परन्तु ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ नहीं पहुंच पा रहें है। पिछले दो दिनों से पेंशनर्स एवं सरकारी कर्मचारियों को शाखा बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक ने किसी सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। दस दिनों से शाखा बंद होने से क्षेत्र में पांच बासो के खाताधारकों के साथ ही आसपास के गांवों के खाताधारक भी परेशनियों का सामना कर रहें है। एसबीआई के एटीएम में भी केश नहीं है और वीसी धारक भी मांग के अनुरूप लेन-देन नहीं कर पा रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैंक के एटीएम में केश नहीं होने से नागरिक परेशान हो रहें है।