श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवंबर 2020। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष कोरोना से जंग जीतकर पंचायत चुनाव का मोर्चा संभालने आज पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं में चुनावी उत्साह का संचार किया। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत भाजपा प्रधान बनाने पर निश्चिंत दिखे और कार्यकर्ताओं से कमल मेरा प्रत्याशी मान कर वोट देने व वोट दिलवाने का आव्हान किया। सारस्वत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का लक्ष्य एक ही हो कि वे एक जुट होकर पंचायत समिति में कमल खिलाने के लिए जुट जाएं। सारस्वत ने कहा कि पंचायत समिति का जो हाल क्षेत्रवासियों ने देखा है अब उसे बदलने का समय आ गया है जिससे गांवो तक विकास की राह पहुंच सकें। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत तभी संभव है जब हम सब मिल कर राष्ट्र के सम्मान के लिए सामन्तवादी ताकतों से लड़े। सारस्वत ने एक एक सीट पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की व निष्ठावान कार्यकर्ता को चुनने के निर्देश दिए। सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करने की हिदायत भी दी है। भाजपा कार्यालय में चर्चा में शामिल रहे पूर्व चैयरमेन रामेश्वरलाल पारीक,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, देहात महामंत्री मोहननाथ सिद्ध, मानमल शर्मा, जगदीश गुर्जर, महामंत्री नरेश मोट, श्यामसुन्दर हेमासर, जितेन्द्र सैनी, प्रदीप जोशी, भवानी प्रकाश तावनियां सहित ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी- सारस्वत
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कोरोना से जंग जीतने के बाद आज कार्यालय में कोरोना गाइडलाईन पालन के निर्देश दिए। क्षेत्र में वे पहले ऐसे नेता है जिन्होंने आज कार्यालय में दो गज दूरी, मास्क है जरूरी की पालना करवाई। सारस्वत ने बताया कि सभी नागरिक कोरोना से सर्तक रहें व लापरवाही कर अपने तथा अपने परिवार सहित गांव से खिलवाड़ नहीं करें। सारस्वत ने कहा कि जयपुर में ईलाज के दौरान वहां की व्यवस्था से काफी प्रभावित हुआ और क्षेत्र के नागरिकों को जयपुर के एसएमएस में ईलाज लेने का सुझाव भी देता हूं। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बताया कि वहीं एक पार्टी कार्यकर्ता को अस्पताल में तैनात कर दिया है जिससे वे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से वहां ईलाज लेने जाने वाले संक्रमित की मदद कर सकें। सारस्वत ने कहा कि नागरिक जागरूक होकर अपने क्षेत्र में कोरोना को तांडव करने से रोके।