June 24, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवंबर 2020। कांग्रेस कार्यालय में पंचायत चुनाव तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं को प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक ने चुनावी रणनीति से आश्वस्त करते हुए कहा की जनता कांग्रेस के साथ है और प्रधान व जिलाप्रमुख कांग्रेस के बनेंगे। कार्यकर्ता पूर्ण विश्वास से चुनावी मैदान में उतरें और पार्टी को जिताने के लिए एकजुट हो जाएं। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की टिकिट चर्चा के लिए गोदारा की अध्यक्षता में आज गणपति धर्मकांटे पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीटों के दावेदारों से आवेदन लिए गए। गोदारा ने स्पष्ट किया कि मंगलवार या बुधवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम थोरी, कोडाराम भादू, विमल भाटी, मुकुन्नाथ सिद्ध, रीड़ी सरपंच हेतराम , उदरासर सरपंच किशन गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें व चुनावी चर्चा में शामिल हुए। ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस कार्यालय में चुनावी चर्चा में जुटे ग्रामीण नेता व कार्यकर्ता।