मेन बाजार में एसबीआई एटीएम का बोर्ड लटका, उपभोक्ता परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। एसबीआई बैंक के मेन बाजार स्थित एटीएम का ऊपर का बोर्ड टूट कर लटक गया है जिससे यहां आने जाने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड के और अधिक ना गिर जाने का भय भी ग्राहकों को लगा हुआ है। उपभोक्ताओं ने इसे शीघ्रता से ठीक करवाने की मांग बैंक अधिकारी से की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसबीआई बैंक एटीएम का ऊपर का बोर्ड टूट कर लटका।