May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा की पहल पर पूरे लोकसभा क्षेत्र स्तरीय पार्टी की जनसभा आगामी 19 जून को श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर स्थित विनोद गिरी गुंसाई फार्म हाऊस पर आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 9 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सेवा सुशासन का संदेश हर जन तक पहुंचाने के लिए देश भर के प्रत्येक लोक सभाक्षेत्र में एक सभा आयोजित की जा रही है और बीकानेर जिले की यह सभा श्रीडूंगरगढ़ में हो रही है। किशनाराम गोदारा ने बताया कि इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के केन्द्रीय कानून मंत्री बनने पर अभिनंदन भी किया जाएगा। पार्टी के इस महत्वकांक्षी आयोजन में सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुटने का संदेश देने गुरूवार को पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें। भाटी ने आयोजन स्थल पर किशनाराम गोदारा, विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व जिला महामंत्री सवाईसिंह तंवर, जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल आदि ने तैयारियों का जायजा लिया एवं क्षेत्र के सभी पार्टी नेताओं को कार्यक्रम में जुटने के निर्देश दिए। गोदारा ने बताया कि आयोजन स्थल पर तैयारियां देखने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के आवास पर भी पहुंचें एवं वहां भी नेताओं, कार्यकर्ताओं को आयोजन सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान यहां सारस्वत सहित पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महेश राजोतिया, शिव तावणियां, श्रवणसिंह, राम सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान शुक्रवार शाम पांच बजे आयोजन स्थल पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की विस्तृत बैठक आयोजित करने को निर्णय भी लिया गया। इस विस्तृत बैठक में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन स्थल पर जिलाध्यक्ष को तैयारियों की जानकारी देते किशनाराम गोदारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ताराचंद सारस्वत के आवास पर कार्यकर्ताओं को सक्रियता का आह्वान करते भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!