May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। वर्तमान के आपाधापी के युग में समाज में शांति, सौहार्द एवं जीवन में खुशियां लाने के लिए गांधी दर्शन आधारभूत आवश्यकता बन चुका है। आवश्यकता है कि हर व्यक्ति गांधी को पढ़े एवं अपने जीवन में गांधी दर्शन को शामिल कर शांतिपूर्ण जीवन जीए। यह बात कही श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने और मौका था शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा गांधी दर्शन प्रचार तहत गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आयोजित उपखण्ड स्तरीय संगोष्ठी का। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने महात्मा गाँधी के जन्म से लेकर शहादत तक के जीवन में घटीत प्रमुख घटनाओं, आंदोलनों और उनके जीवन सिद्धांतो बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने मौजूद प्रत्येक व्यक्ति से गाँधी के विचारों, सिद्धान्तो को संकल्प के साथ जीवन में आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम में समिति के जिला स्तरीय सदस्य शिक्षाविद विजयराज सेवग ने देश की आजादी में गाँधी द्वारा किये गए संघर्षो के बारे में विस्तृत चर्चा की और असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा आंदोलन, अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन, करो या मरो आव्हान आदि के बारे में बताया। समिति के जिला स्तरीय सदस्य अयूब दमामी, कोडाराम भादू, शिक्षक रमेश कुमार शर्मा ने भी विचार रखे एवं विकास अधिकारी रामचंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों से गांधी दर्शन के अध्ययन पर व जीवन को उनके अनुरूप ढालने पर जोर दिया। समारोह में समिति के सदस्य प्रकाश दुसाद, संदीप धनकड़, नानूराम मेघवाल, अंजू पारख, मनोज पारख सहित पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, राउमावी, रा रूपादेवी उमावी, ए जी मिशन स्कूल, मॉडर्न राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भारती निकेतन स्कूल आदि शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षकों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!