May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। शुक्रवार व शनिवार को तूफान बिपरजॉय के चलते श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। उपखंड अधिकारी मुकेश जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर कंट्रोल रूम इंचार्ज नायब तहसीलदार रमेशसिंह चौहान को बनाया गया है। चौहान के निर्देशन में आपदा राहत प्रबंधन व्यवस्थाओं को संभाला जाएगा। उन्होंने बताया कि उपखंड के सभी पटवारी, गिरदावर व ग्राम विकास अधिकारियों को अपने हल्का पटवार में ही रहने के निर्देश दिए गए है। पुलिस प्रशासन ने 17 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है। इस टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं मेडिकल टीम का गठन कर 24 घंटे आपातकाल में तैनात रहने के निर्देश दिए है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई इमरजेंसी होने पर उपखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 01565-222039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

खरीद बंद, कैम्प स्थगित, घर में ही रहने की सलाह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तूफान बिपरजॉय को देखते हुए क्षेत्र में होने वाले सभी महंगाई राहत कैम्प स्थगित कर दिए गए है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 16 और 17 जून को पूरे जिले में कैम्प स्थगित कर दिए गए है। इन जगहों पर होने वाले कैम्पों की आगामी दिनांक बाद में घोषित की जाएगी। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में चल रही सर्मथन मूल्य की खरीद भी दो दिनों के लिए बंद कर दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति सचिव राकेश खीचड़ ने बताया कि गुरूवार तक जारी किए गए टोकनों की खरीद गुरूवार शाम तक ही पूरी की जाएगी व स्टाक भी तुरंत प्रभाव से उठवा कर वेयर हाऊसों में भेजा जा रहा है। 16 और 17 जून को जिन किसानों के टोकन थे उन्हें बाद में आने को कहा गया है। तूफान के समय में किसान आए और माल भीग कर खराब हो जाए तो नुकसान किसानों को ही उठाना पड़ेगा। वहीं प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से सभी लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। आपात स्थिति में पाठक 94149 17401 पर भी सूचना दे सकते है। प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मदद के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!