श्रीडूंगरगढ टाइम्स।23 अप्रैल 2019। रविवार से क्षेत्र के मौसम में बदलाव आया और गर्मी ने बेहाल करना प्रारम्भ कर दिया है। आज हवाओं में गर्मी ने लू का आगाज भी कर दिया। लोगों ने अपने घरों की छतों पर पंक्षियों के पानी पीने के लिए पालसियें रख दिये है। बाहर भी यहां वहां लोग बाहरी जानवरों के लिए भी पानी पीने की व्यवस्थाओं में ध्यान देने लगे है। डा. एल डी जोशी ने बताया की गर्मी में लू से बचने के लिए सिर ढका रखे और कैरी या इमली का पानी बना कर पीना चाहिए। उन्होने कहा कि गर्मी में बच्चों को कम से कम बाहर निकलने दें। बच्चे देर शाम खेलने निकले तो अच्छा रहेगा।