श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जून 2019। दुलचासर के नवनिर्वाचित सरपंच मोडाराम महिया चुने गये है। मोडाराम ने 73 वोटों जीते, उन्हें कुल 1510 वोट प्राप्त हुए। ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सुबह से ही ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया। वोटिंग पूरी होते ही वे परिणाम का इन्तजार करने लगे। मोडाराम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पंचायत में कुल 65.24 प्रतिशत मतदान हुआ। विधायक गिरधारी महिया ने भी अपने मत का प्रयोग किया। श्रीडूंगरगढ वृताधिकारी प्रवीण सुण्डा, तहसीलदार सुभाष चौधरी मतदान व्यवस्था देखने उपस्थित रहे। मतदान शांतिपूर्ण रहा।
