श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जून 2019। आज दुलचासर सरपंच के उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। विजेता प्रत्याशी मोडाराम ने पंचायत की जनता को बधाई देते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही। मोडाराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 73 वोटों से हराया। मोडाराम को 1510 वोट मिले , बालूसिंह पडिहार को 1467 , सुखाराम महिया को 117 वोट मिले व नोटा को 13 वोट मिले। गाँव में मोडाराम समर्थक विजयी जुलूस निकाल रहे है। मोडाराम महिया का उनके परिवारजनों ने भी तिलक लगा कर स्वागत किया। राजकीय विद्यालय के बाहर परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने महिया को घेर लिया व फूलमालाओं और गुलाल से उन्हें रंग दिया। उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ता स्कूल से घर तक नाचते गाते गए। रास्ते मे सभी ग्रामीणों को तिलक लगाते गए।