May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2021। आरएएस परीक्षा-2018 में सफलता हासिल करने वाली कस्बे की युवतियां सपना और दिव्या का उनके पूर्व विद्यालय ब्राइट फ्यूचर में शानदार मान सम्मान किया गया। दोनों युवतियों को साफा पहना कर घोड़ी पर बिठाया व विद्यार्थियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते उन्हें घर तक पहुंचाया। सपना और दिव्या का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि दुनिया भर के सर्वें बताते है कि भारत का विकास तभी संभव होगा जब यहां महिलाऐं आर्थिक रूप से सशक्त होगी। महिया ने बालिकाओं को पढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बेटियां सशक्त होगी तभी सशक्त समाज का निर्माण होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीओ दिनेश कुमार ने सपना व दिव्या को बधाई देते हुए कहा कि दोनों युवतियों की इस सफलता से छोटे से शहर की सैंकड़ों बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी व परिजनों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और इससे बालिका शिक्षा को संबल मिलेगा। कार्यक्रम में मंच पर बैठे माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर बाहेती, अणुव्रत समिति अध्यक्ष विजयराज सेठिया, समाजसेवी विजयसिंह पारख ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में अपने क्षेत्र के लिए कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्कूल में 10वीं व 12वीं में टॉपर आएं विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाऐं जगदीश सर व अशोक सर सहित स्टॉफ ने संभाली तथा मंच संचालन राज सर ने किया। सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया प्रधानाचार्या पार्वती शर्मा ने तथा विद्यालय द्वारा इस भव्य सम्मान समारोह के आयोजन के लिए सपना के पिता ओमप्रकाश सोनी व दिव्या के पिता राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने शाला परिवार का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्राइट फ्यूचर स्कूल में आरएएस 2018 में सफल सपना व दिव्या का किया गया सम्मान।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया व सीओ दिनेश कुमार, रामेश्वर बाहेती, विजयराज सेठिया, विजयसिंह पारख ने सपना को दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया व सीओ दिनेश कुमार , रामेश्वर बाहेती, विजयराज सेठिया, विजयसिंह पारख ने दिव्या को शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों युवतियों को घोड़ी पर बिठा कर ढोल नगाड़ों के साथ विद्यार्थियों ने घर तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!