May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज सावन की पहली झमाझम बारिश हुई और पालिका की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खुल गई और पालिका फिसड्डी साबित हुई है। दोपहर एक बरसात में ही बाजार में पानी भर गया और जगह जगह गलियां नहरें बनी नजर आई। अस्पताल रोड, मुख्य बाजार, चारों बासों की गलियां, शहर के निचले हिस्सों में भारी पानी भर गया है। नागरिकों ने एक ओर गर्मी से राहत महसूस की वहीं शहर की व्यवस्था के लिए पालिका के कार्यों पर नाराजगी भी प्रकट की। क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा, अमृतवासी, राजेडु, ऊपनी, देराजसर, बाना, मणकरासर, डेलवां, में भी सावन झूम के बरसा और किसानों के चेहरे खिल गए। बता देवें इस बार अभी तक मौसम विभाग के मानसून संबंधी सभी अलर्ट फेल साबित हुए है। किसान बरसात के इंतजार में बारानी खेतों में किसान बुवाई नहीं कर पाएं है और जहां जेठ में बुवाई की गई वे भी बेसब्री से सावन के बरसने का इंतजार कर रहें हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास में श्याम मंदिर  के आगे गली में भरा में पानी। {फोटो विकास पारीक}
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक ही बरसात में मुख्य बाजार में भरा पानी, {फोटो- अमित पारीक }।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भरा पानी।{ राजा मोदी}
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गलियां बनी नहरें। { फोटो- असगर अली}
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हॉस्पिटल रोड पर भरा पानी। ( बंशी एंबुलेंस)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में खेत में खड़ी फसलें सावन की बरखा से खिल गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर उत्तरादा में बच्चों ने बरसात में नहाने का आंनद लिया।( फोटो भागू चौधरी)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव राजेडू में जमकर बरसे बादल और गांव का चौक पानी से भर गया। (फोटो- राकेश कुमार सारण)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में बरसे बादल, गढ्‌ढों में भरा पानी, बच्चों ने ली मस्ती। (फोटो भागीरथ गोदारा)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में भी जमकर बरसात हुई। फोटो- तोलाराम बाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में बरसा सावन। फोटो महेश व्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरदारशहर रोड पर बरसे बदरा, बालक ने लिया आंनद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!