June 23, 2025
IMG-20190821-WA0045

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2019। द्वारकाधीश रूणिचा पैदल यात्री संघ 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे रामदेव मंदिर कालू बास से रवाना होगी। अमित पारीक ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। सभी कार्यकर्ता उत्साह से यात्रा की तैयारियां में जुटे है। संघ के पदाधिकारी लोगों से मनुवार के साथ संपर्क कर बाबा के पैदल चलने का आग्रह कर रहे है।