September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 अगस्त 2019। राजकीय महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग के धनेश व छात्रा वर्ग में सुमन सिद्ध प्रथम रहीं। द्वितीय स्थान पर योगेश व संतरा मेघवाल रहीं। तृतीय स्थान पर अजय व सुवटी रहे। लंबी कूद में छात्र वर्ग में विजय शर्मा व छात्रा वर्ग में संतरा मेघवाल प्रथम रही। लंबी कूद में द्वितीय स्थान पर छात्र राकेश सिंह व छात्रा पूजा शर्मा रहीं। तृतीय स्थान पर छात्र राजेश रेगर व छात्रा राधा गोदारा रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में सुमन सिंह, पाना गोदारा, ज्वाला मोदी, मोनिका राजपूत, पूजा शर्मा, कोमल राजपूत, चंदा सुथार, अंशु कंवर, नीतेश कंवर, सुमन गोदारा की टीम विजयी रही। वहीं कबड्‌डी में रामकरण, हरीश मीणा, गोविन्द नाथ, दामोदर, दिलीप सुथार, सांवरमल, रामदेव जाखड़, राजूराम की टीम विजयी रही।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आभा ओझा ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व प्रतियोगिता के दो दिन महाविद्यालय में सफल रहे। उन्होंने खेल की भावना से खेलने के लिए विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। खेलकूद प्रभारी श्रीराम नायक व संपतलाल भादू ने सफल आयोजन करवाया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। महाविद्यालय में छात्राओं की खो-खो टीम।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। महाविद्यालय में कबड्डी खेलते छात्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!