श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इनामी चोर को गिरफ्तार किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2019। क्षेत्र के गांव मोमासर में 2013 के चोरी के मामले में वांछित आरोपी चोर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो हज़ार रुपये के इस इनामी चोर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल रामफल मीणा ने बताया कि चोरी के बाद आरोपी हाकम अली को नागौर के खुनखुना थाना क्षेत्र के गांव शेरानी आबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। लेकिन जमानत लेने के बाद वह पुनः न्यायालय में पेश नही हुआ इस पर न्यायालय ने आरोपी को स्थाई फरार घोषित कर दिया था। आरोपी पर 2 हजार का इनाम भी रखा गया। अब आरोपी डीडवाना पुलिस की गिरफ्त में आया जंहा से प्रोडक्शन वारंट पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में पेश किया।