श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अप्रेल 2020। हमारे पडौसी कस्बे लाडनूँ में आज एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिससे कस्बे में हड़कंप सा मच गया है। आज लाडनूँ इस वायरस की चपेट में आ गया और मूलतः बंगाल निवासी जाकिर शेख लाडनूँ में सुनार का काम करता है। जाकिर को सांस की शिकायत होने पर वह जांच के लिए जयपुर गया और आज जयपुर मे उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लाडनूँ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कस्बे में सन्नाटा पसर गया और जिला प्रशासन ने लाडनूं का दौरा किया। पुलिस की टीम उसकी ट्रैवल हिस्ट्री लेने में जुटी है व इलाके को सीज कर दिया है। चिकित्सा विभाग उसके घर के आसपास रहने वाले लोगों की स्क्रिनिंग कर सैंपल लिए जा रहे है।
सुरक्षित रहे श्रीडूंगरगढ इसलिए सुधर जाइए, मत कीजिए खिलवाड़।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। यह खबर उन लोगों के लिए विशेष महत्त्व कि है जो प्रशासनिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए बिना काम बाहर घूम रहें है। किसी जागरूक नागरिक के टोकने पर “हमें कुछ नहीं होगा” कहने वाले ये युवा कोरोना को मजाक समझने की भूल कर रहे है। आज विकसित राष्ट्रों का हाल बेहाल करने वाले इस वायरस की भयावहता ने दुनिया के वैज्ञानिकों को हिला रखा है। ये स्वयं के साथ अपने परिवारों की जान से खिलवाड़ कर रहे है और नियमों को ताक पर रख ये समाज कंटक पूरे क्षेत्र के लिए घातक साबित हो सकते है। पुलिस भी इनसे परेशान है व मजबूरन डंडे का प्रयोग करना पड़ रहा है। क्यों ना अपनी समझदारी से अपने गांव व परिवार के हित में कार्य करते हुए हम शासन व प्रशासन का साथ देवें व अपने घरों से बिना काम नहीं निकले।
श्रीडूंगरगढ वासियों से श्रीडूंगरगढ टाइम्स यह अपील करता है कि सभी क्षेत्रवासी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और जागरूक होकर अपने आस पास रहने वालों से सबसे करवाएं। क्योंकि कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है।