श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। राजस्थान के इतिहास में स्वामी भक्ति व वीरता का पर्याय माने जाने वाले वीर दुर्गादास राठौड की जयंती कस्बे में राजूपत समाज द्वारा नमन कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। करणीकृपा ई-मित्र में मनाएं गए कार्यक्रम में रिछपालसिंह राठौड़ ने दुर्गादास से देशसेवा और देशप्रेम की प्ररेणा लेने की बात कही। विक्रमसिंह कोटडिया ने राठौड़ के त्याग पूर्ण जीवन व मुगलों से लोहा लेकर देशसेवा के जज्बे पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छोटू सिंह गुसाईंसर, रिछपाल सिंह बेजासर, महेंद्र सिंह रूपावत, विजय सिंह, शुभम शर्मा, कान सिंह पुदंलसर आदि ने राठौड के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनसे राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया।