श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। भाजपा द्वारा कोरोना काल में लगातार सेवा कार्य किए जा रहे है एंव प्रत्येक मंडल स्तर पर किए गए सेवा कार्यों को सेवा ही संगठन ई-पुस्तिका के माध्यम से आम जन के बीच ले जाया जाएगा। इसके लिए जिले के समस्त 22 मंडलों पर इस ई-पुस्तिका निर्माण के लिए वर्चुअल बैठक रविवार को देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यवक्ता बीकानेर संभाग प्रभारी काशीराम गोदारा ने प्रदेश स्तरीय ई-पुस्तिका प्रजेंटेशन में बीकानेर देहात जिला को श्रेष्ठतम रहने की जानकारी देते हुए सभी मंडल संयोंजको को बेहतरीन ई-पुस्तिका तैयार करने की टिप्स दी। भाजपा नेता रमेश शर्मा चुरू, चन्द्रशेखर गौड़ श्रीगंगानगर ने भी बैठक में अपने विचार रखें व पार्टी जिला उपाध्य़क्ष शिव प्रजापत ने ई पुस्तिका बनाने के बारे में जानकारियां दी। बैठक का संयोजन आईटी जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत ने किया एवं जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल ने भारत माता के उद्धगोष के साथ सभी को धन्यवाद देते हुए वर्चुअल मीटिंग का समापन किया।
Leave a Reply