वार्ड 25 में दिन भर जलती है रोड लाइट, जिम्मेदार नागरिकों ने कहा संसाधनों का दुरुपयोग रोके विभाग।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 अप्रेल 2020। वार्ड 25 आडसर बास में दिन रात रोड लाइट्स जलने से कस्बे के जिम्मेदार नागरिक लगातार विभाग की बेपरवाह कार्यशैली की चर्चा कर रहें है। आज देश जिस विपदा के दौर से गुज़र रहा है वहीं हर एक नागरिक को जागरूक होने की अपील प्रधानमंत्री और राज्य सरकारों द्वारा की जा रही है। और संकटकाल में देश के संसाधनों का जागरूकता और विवेक पूर्ण तरीक़े से उपयोग करना चाहिए। यह बात नागरिकों के साथ कार्मिकों पर भी पूर्णतया लागू होती है। श्रीडूंगरगढ टाइम्स के जागरूक पाठकों ने बताया कि आज वार्ड 25 के साथ कई वार्डों मे ख़बर छपने तक रोड लाइटे अनावश्यक रूप से जल रही थी।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स विद्युत विभाग से अपील करता है कि बिजली बिल में बिजली बचाने का सन्देश छपा रहता है तो कृपया आप भी इस और ध्यान देवें व अपने ठेकेदारों को पाबंद करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी गलियों में अभी तक जल ही रही है रोड लाइट्स।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोपहर को भी जल रही है बिजली।