श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 अप्रेल 2020। विधायक गिरधारीलाल महिया के हस्तक्षेप के बाद श्रीडूंगरगढ उपखण्ड क्षेत्र में आठवाँ खरीद केन्द्र गांव दुलचासर में स्वीकृत किया गया है। किसानों के लिए सात समर्थन खरीद केंद्र पहले ही राज्य सरकार ने स्वीकृत कर दिए थे अब क्षेत्र के गांव दूलचासर में आठवाँ समर्थन मुल्य खरीद केन्द्र को स्वीकृति दी गयी है। ज्ञात रहे क्षेत्र में 7 गांव रीड़ी, दूसारणा, बापेऊ, बरजांगसर, सोनियासर, ऊपनी, मोमासर, में खरीद केन्द्र स्थापना की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी। माना जा रहा है कि पूर्व विधायक के प्रभाव में ऊपनी व दुसारणा पास पास ही केंद्र खोल दिए गये वहीं वर्तमान विधायक के प्रभावी क्षेत्र को अनदेखा किया गया। महिया ने अपनी नाराजगी राज्य सरकार को दर्ज करवा दी व महिया के हस्तक्षेप के बाद अब दूलचासर में अब केन्द्र की घोषणा की गयी है। दूलचासर व सूडसर के आस पास के ग्रामीण तभी से मांग उठा रहे थे की उनके क्षेत्र में भी खरीद केन्द्र खोला जाए। ज्ञात रहे क्षेत्र के गांव मोमासर व रीडी में गौण मंडी विकसीत करने की स्वीकृति भी सरकार ने दे दी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार क्षेत्र के हजारों किसानों में सोशल डिस्टेसिंग मेन्टेन करने के लिए प्रयास कर रही है।
इन गांवो के किसानों को होगा फायदा
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सूडसर, दुलचासर, देराजसर, टेउ, गोपालसर, साँवतसर, लिखमीसर उतरादा – दिखनादा आदि गावों के किसानों को दूलचासर में खरीद केन्द्र का लाभ मिलेगा। इन गावों के किसानों को पास ही अपनी उपज समर्थन मुल्य पर बेचने से कई तरह की सुविधाऐं मिल सकेगी।