श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ प्रशासन की पहल के बाद जिलाकलेक्टर ने पूरे जिले के लिए आदेश निकालते हुए जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को जिला बॉर्डर पर प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को वहीं पास ही के क्वारेंटाइन सेंटर पर 28 दिन रखने के लिए निर्देशित किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण व उपचार के लिए ये आवश्यक आदेश दिए गए है। जिला कलेक्टर ने आदेश की अवहेलना करने या पालना नहीं करने वालों के विरूध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है। ज्ञात रहे शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ प्रशासन द्वारा 204 श्रमिकों को मानवीयता के नाते गांव मोमासर के क्वारेंटाइन सेंटर में 28 दिन के लिए रखा गया है। इन मजदूरों के खाने पीने व रहने संबंधी व्यवस्था नहीं होने के कारण ये मजदूर सड़कों पर भटकने पर मजबूर हो गए थे अब गांव मोमासर में इन्हें राहत मिली है। अब श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन के प्रयासों को पूरे जिले में लागू किया गया है यह प्रशासन की सफलता के साथ सराहनीय कार्य भी है।