श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ के बाजार में कोरोना का खतरा बढ़ गया है आज आए 7 पॉजिटिव में कस्बे के चारों बास चपेट में है और जो पॉजिटिव है उनमें कस्बे के व्यापारी भी शामिल है। अभी आए संक्रमितों में एक रानी बाजार स्थित साड़ी सेंटर का व्यापारी, एक मेन बाजार में पुस्तकालय के पास जूते चप्पल की दुकान का व्यापारी शामिल होने के बाद कस्बे के बाजार में खतरा बढ गया है। इन दोनो ही व्यापारियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है एवं ये बाजार में ही किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। इसी प्रकार दो दिन पूर्व संक्रमित मिले मोमासर बास के वार्ड 6 के निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का 40 वर्षीय पुत्र भी आज संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। गांव सातलेरा में आज आया पॉजिटिव युवक पूर्व में आए पॉजिटिव के परिवार से ही है। गांव में जब जांचें की गई थी तब यह युवक जांच करवाने से छुट गया था एवं इसने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर अपनी जांच करवाई थी। वहीं आडसर बास में भी आज एक ओर संक्रमित मिला है
बाजार में कोरोना की घुसपैठ, चिंतित कस्बेवासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना कस्बे के बाजार में घुसपैठ कर चुका है तथा कस्बेवासियों की चिंताए बढ़ गयी है। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बाजार में खरीददारी करने के लिए भीड़ भी हो रही है। अब जरूरी है कि कस्बेवासी सचेत रहे और बच्चों को बाजार नहीं लाए। बाजार आने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें व हाथों को कहीं नहीं छुए व कहीं छुने पर हाथों को सेनेटाइज जरूर करें। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखें जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रूक सके और लगातार अब संक्रमित आ रहे पॉजिटिव की चेन तोड़ी जा सकें। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि अपने अपने आस पास के क्षेत्र में हाई रिस्क वाले नागरिकों (बच्चों, बुढों, पूर्व में किन्ही बिमारियों से ग्रसीत व्यक्तियों) का ख्याल रखे एवं अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले।