तीन बेटियों सहित विवाहिता को घर से धक्के देकर निकाला, मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अगस्त 2020। क्षेत्र में लगातार दहेज के लिए महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। आज गांव ऊपनी की बेटी 24 वर्षीय रामकन्या को उसकी तीन बेटियों के साथ धक्के देकर निकाल दिया। रामकन्या ने आज श्रीडूंगरगढ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका विवाह 24-2-12 में ढ़ढ़ेरू तहसील सुजानगढ़ निवासी हीराराम पुत्र मांगीलाल जाट के साथ हुआ। विवाह के समय सभी दान दहेज के साथ मेरे पिता ने 51 हजार बाटके में डाले जिससे ससुराल वाले नाराज हो गए और विवाह के समय से ही मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देना प्रारम्भ कर दिया। वे लगातार एक लाख रूपए व एक मोटरसाइकिल की मांग करते रहे है। पीड़िता ने बताया कि उसकी तीन पुत्रियां 6 वर्षीय जसोदा, 4 वर्षीय अंकिता, 2 वर्षीय रूकमा के जन्म पर भी परिजनों ने कपड़े गहने दिए परन्तु तीन पुत्रियां होने पर भी ससुराल वाले उलाहने देने लगे व पति के दूसरा विवाह करने की धमकी देने लगे। तीनों बच्चियों सहित मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। समाज के मौजिज व्यक्ति भी ओलमा देने व समझाईश करने गए परन्तु आरोपी नहीं माने और पीड़िता से वहीं मारपीट करने लगे। पार्थिया ने पुलिस से विवाह का सभी सामान दिलवाने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मामले की जांच एसआई लालबहादुर कर रहे है।