श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2020। कोरोना का प्रसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अब हर और हो रहा है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में 181 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए थे एवं इनकी रिपोर्ट आज आ रही है। शनिवार को बीकानेर जिले की तिसरी रिपोर्ट में आठ कोरोना संक्रमित आए इनमें से सात लोग श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूबास के वार्ड 27 में 46 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड 28 में तीस वर्षीय व्यक्ति, मोमासर बास के वार्ड 6 में 40 वर्षीय व्यक्ति, बिग्गाबास के वार्ड 11 में 38 वर्षीय पुरूष, आडसर बास के करणी माता मंदिर क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक, गांव जालबसर में 27 वर्षीय महिला एवं गांव सातलेरां में 24 वर्षीय युवक संक्रमित आए है।