April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2022। कस्बे सहित क्षेत्र में चोरियां अनियंत्रित रूप से हर दिन हो रही है और पुलिस के हाथ इस संबध में खाली होने के कारण कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है। कस्बे के सरदारशहर रोड़ पर एक साथ कई जगहों पर ताले टुटने के दूसरे दिन ही कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ लिए। पीडित दुकानदार राजेश झंवर ने बताया कि उसकी दुकान पुरानी घास मंडी के पास स्थित है एवं रात करीब 1 बजे बाद अज्ञात चोरों ने उसकी दो दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने गल्ले में रखे हुए करीब 7-8 हजार रुपए चुरा लिए। लेकिन दुकान में पड़ा अन्य सामान को छुआ तक नही। पास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग निकालने पर उसमें दो युवक उस गली से गुजरते हुए दिख रहे है। यह युवक दो दिन पहले सरदारशहर रोड़ पर हुई चोरी में शामिल युवकों जैसे ही दिखाई दे रहे है। लेकिन दोनो ही रिकार्डिंग्स में युवकों के चेहरे साफ नहीं आने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। सरदारशहर रोड़ की दुकानों में भी केवल नगदी चोरी करने के प्रयास करने वाले एवं अब बाजार की दुकान में खुब सामान पड़ा होने के बाद भी केवल नकदी चोरी करने वाले यह चोर अब कस्बे में न्यूसेंस का कारण बन रहे है। यहां पास के आधार मार्ट में देर रात तक एक पिकअप सामान से खाली हो रही थी एवं तब तक तो चोर इधर उधर घुमते रहे। जैसे ही पिकअप गई वैसे ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं मौका मुआयना किया है। पीडित दुकानदार राजेश झंवर के पुत्र मोहन झंवर ने इस संबध में लिखित परिवाद भी पुलिस को सौपां है लेकिन अभी तक इस संबध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!