April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में सीएलजी की बैठक में उस समय रोचक मोड़ आ गया जब चुनाव पर चर्चा करने आए एडिशनल एसपी के साथ श्रीडूंगरगढ़ निवासियों ने चुनाव के बजाए चोरी की चर्चा की। विदित रहे कि पालिका चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए जिले भर का प्रशासन कवायद कर रहा है एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें। सुनील कुमार ने सीएलजी बैठक में सीएलजी सदस्यों से चुनाव संबधी चर्चा की एवं स्थानीय सीओ दिनेश कुमार व सीआई वेदपाल शिवराण ने चुनाव संबधी जानकारियां ली। इस बैठक में सीएलजी सदस्यों ने एक स्वर में श्रीडूंगरगढ़ में चुनाव शांतिपूर्ण ही होने एवं आज तक कहीं कोई तनाव नहीं देखे जाने बात कही और बैठक की दिशा बदलते हुए क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी, बैंक उपभोक्ताओं से नकदी चोरी, रीको इलाके में मूंगफली चोरी और मोबाईलों से हो रही अकाउंटस में चोरी का मुद्दा उठाया। इस पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्य और अधिक तत्परता से करने का आश्वासन दिया गया एवं साथ ही आम आदमी से भी सहयोग की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के बाहर एक बल्ब जलता हुआ छोड़ने, दुकानों के आगे वाहन खड़ा नहीं करने एवं ना ही किसी के द्वारा खड़ा करने देने, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने, बाहरी लोगों के दिखाई देने पर सूचना देने, अपने मौहल्लों में चौकीदार की व्यवस्था आपसी सहयोग से करने संबंधी अपील की। बैठक में श्यामसुंदर पारीक, तोलाराम जाखड़, विमल भाटी, महावीर माली, रमेश मूंधड़ा, सलीम बहेलिया, अहसान खान, रोशन अली छींपा, अबूबकर मंडेलिया, अशोक बैद, शिवरतन नाई, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, हेमराज भादानी, विजय बोथरा आदि उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अधिकारियों ने ली सीएलजी बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!