April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2021। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कस्बे के मोमासर बास, बिग्गा बास, आडसर बास एवं कालू बास के सभी वार्डों में बैठकें आयोजित कर प्रत्येक घर से निधि संकलन की योजना रचना की गई है। समिति के कार्यकर्ता आशाराम पारीक, विनोद वर्मा , कैलाश पालीवाल, मूलचंद पालीवाल, इंद्रमल तापड़िया, राजकुमार जोशी, राघव लखोटिया, अनंत कुमार स्वामी, फतेह सिंह, महावीर प्रजापत, भवानी सिंह, मालाराम, सत्यनारायण लखोटिया, कैलाश पारीक आदि के द्वारा अलग-अलग जगह पर समिति की बैठकें लेकर प्रति गली के अनुसार घर घर संपर्क की जिम्मेदारी स्वयंसेवकों को सौंपी गई है। समिति पालक भैराराम डूडी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन समिति द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 1 फरवरी से 15 फरवरी तक व्यापक जनसंपर्क कर हर घर से श्रद्धा निधि एकत्र की जाएगी।

लिखमीसर दिखणादा में समिति का गठन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में आज लिखमीसर दिखणादा में बैठक लेकर समिति का गठन किया गया। बैठक में श्रीराम मंदिर हेतु श्रद्धा राशि संग्रह करने पर चर्चा कर योजना बनाई गई। समिति में प्रमुख का पदभार सत्यवीर सिंह, सहप्रमुख लक्ष्मण सैन, कोष प्रभारी गिरधारी डेलू को सौंपा गया। समिति में रेवंत राम, हरिदास, गणेश भार्गव, मूलाराम, किशनलाल प्रजापत, सुखवीर को सदस्य बनाया गया है। इस दौरान खण्ड पालक भैराराम डूडी, विश्व हिन्दू परिषद दुलचासर उपखण्ड संयोजक रघुवीर ओझा, आरएसएस के सदस्य कैलाश पारीक, धर्मेंद्र स्वामी, हजारी भुंवाल ने क्षेत्र के प्रति व्यक्ति को अभियान से जोड़ने की बात कही।

लिखमीसर उतरादा में निधि संकलन समिति का हुआ गठन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इसी अभियान के तहत बुधवार को लिखमीसर उतरादा में खंड पालक भैराराम डूडी ने बैठक ली व संकलन समिति का गठन किया। समिति प्रमुख की जिम्मेदारी गोपाल जाखड़ को दी गई व सहप्रमुख रामनिवास भुंवाल को, कोषप्रमुख ओमप्रकाश भुंवाल को बनाया गया। समिति सदस्य भागीरथ गिरी, ओमप्रकाश, रतनलाल, मुनिराम, मांगीलाल, हीराराम ज्याणी को चुना गया है। यहां विश्व हिन्दू परिषद दुलचासर उपखण्ड संयोजक रघवीर ओझा, आरएसएस के सदस्य कैलाश पारीक, धर्मेंद्र स्वामी, हजारी भुंवाल बैठक में शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर उत्तरादा में आयोजित बैठक में उपस्थित स्वयंसेवक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर दीखणादा में उपस्थित स्वयंसेवक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!