आज की हथाई- छोरा चोखो काम करयो, सड़क माथ बचा दी जान, नहीं तो आधी रातन मारया जाता बेचारा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितबंर 2020। आज कस्बे की नुक्कडों पर यही चर्चा हो रही है कि छोरा चोखो काम करयो, सड़क माथ जान बचा ली ड्राइवर की नहीं तो बेचारा आधी रात न मारया जाता। कस्बे के आड़सर बास के दो युवा बंसी स्वामी व भागीरथ नाई सोमवार को बीकानेर से किसी मरीज को लेकर एम्बुलेंस से जैसलमेर गए थे। मामला कुछ यूं हुआ कि दोनों जब वापस लौट रहे थे तभी कोलायत से 40 किलोमीटर पहले नोखड़ा के आस-पास उनके आगे चल रहे एक ट्रक ने अपने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तभी सामने गाय आ जाने से अचानक आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया। पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर सीट के आगे फंस गया और उसके पैरो में गंभीर चोटें आई। आँखो के सामने हुई इस घटना के बाद तुरंत दोनों युवक एम्बुलेंस से निकले और कोलायत पुलिस को फोन पर सूचना दी। ट्रक चालक को निकालने का प्रयास किया और तब तक कुछ अन्य लोग भी वहां आ गए और युवकों ने ट्रक का फाटक तोड़ कर ड्राइवर को निकाला और अपनी ही एम्बुलेंस में उसे अस्पताल तक पहुंचाया। आधी रात होने के कारण ड्राइवर भी घबरा गया कि क्या पता उसे कोई मदद मिल सकेगी या नहीं परन्तु दोनों युवकों द्वारा जान बचाएं जाने पर ड्राइवर ने बंसी व भागीरथ का बार बार आभार प्रकट किया। और कस्बे में जिस किसी को पता चल रहा है वह युवकों के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों युवक ट्रक से ड्राइवर को निकालते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोलायत से 40 किलोमीटर पहले एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के युवक बंसी और भागीरथ ने मध्य रात्रि इस ट्रक का फाटक तोड़ कर ड्राइवर को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।