श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 अप्रेल 2020। गांव धीरदेसर पुरोहितान के पास दिल्ली रोड पर सांड से बाइक की टक्कर में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र रामपाल निवासी जींद हरियाणा रात को बाइक पर धीरदेसर के पास से गुजर रहा था। अचानक रोड पर सांड के सामने आने पर बाइक की टक्कर सांड से हो गयी। जिसमें युवक रामनिवास की मौत हो गयी। टक्कर में पैर टूटने से सांड भी वहीं सड़क पर ही बैठा था। सुबह गांव के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। श्रीडूंगरगढ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक का शव मोर्चरी रखवाया और परिजनों को सूचित कर दिया है। सांड को ग्रामीणों की मदद से मार्ग से हटा कर रास्ता खुलवाया।