श्रीडूंगरगढ़ से गुजरी टिडि्डयां किसानों सहित प्रशासन की सांसे अटकी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के किसानों, प्रशासन एवं नेताओं ने उस समय राहत की सांस ली जब गुरूवार को लाखों टिडि्डयों का एक बड़ा दल यहां रूकने के बजाए यहां से आगे गुजर गया। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि टिडि्डयों ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील में लिखमीसर दिखणादा की रोही होते हुए प्रवेश किया था एवं वहां से कल्याणसर पुराना, ऊपनी, दुसारणा, बाना पहुंचते-पहुंचते बैठने लगा। यहां पर सडक के पास ही बैठने के दौरान ही प्रशासनिक दस्ता मौके पर पहुंच गए रास्ते चलती गाडियों को, आस पास के किसानों को मौके पर बुला कर गाडियों के हॉर्न, लोहे के बर्तन, पटाके आदि बजाने शुरू कर दिए। मौके पर पहुंचे लोगों ने पेड़ों पर बैठी टिडि्डयों को पत्थर मार कर भी उड़ाया। टिडि्डयां पूरी तरह से बैठ पाती इससे पहले ही उनको वापस उड़ा दिया गया एवं इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। करीब तीन किलोमीटर लंबा यह दल जैसलसर, सातलेरां, तोलियासर, लिखमादेसर, आड़सर होते हुए सरदारशहर क्षेत्र में चली गई। हालांकि थोड़ी बहुत बिखरी हुई टिडि्डयों ने इन गांवों में हल्का नुकसान भी पहुंचाया है। तहसीलदार मनीराम खिचड़ सहित पटवारियों की टीम भी टिडि्डयां भगाने में किसानों के साथ जुटी रही। सभी गांवों में हड़कम्प सा मच गया था और किसानों ने अपनी फसलों को देखते हुए खूब पीपे पराते बजायी अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बाहर निकल जाने पर किसानों ने राहत की सांस ली है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड क्षेत्र में तीन किलोमीटर लम्बा टिड्डी दल आया और आगे गुजर गया। क्षेत्र में मूंगफली की फसल तबाह होने से बच गयी परन्तु कहीं कहीं कुछ टिड्डियां बैठ गयी है जिससे हल्का नुकसान भी होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कहीं कहीं खेतों में कुछ एक टिड्डियां हरियाली देख कर बैठ गयी।