May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2020। बढता अर्थवाद किस प्रकार से रिश्तों पर हावी हो रहा है इसका प्रमाण गुरूवार को तहसील के गांव बाना में देखने को मिला है जहां पर दो भाईयों ने अपनी बहिन के पीहर आने पर उसके साथ मारपीट की एवं बीच-बचाव करने आए पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बीकानेर निवासी मंजू देवी जाट तीन दिन पहले अपने पीहर गांव बाना में अपने पिता हजारीराम बाना के पास आई थी। हजारीराम के बेटे बजरंगलाल व रामलाल उससे अलग रहते है एवं बजरंगलाल ने बहिन मंजू से 20 हजार रुपए उधार ले रखे है। मंजू ने उधार दिए पैसों का तकादा किया तो आरोपी भाई बजरंगलाल व रामलाल ने गुरूवार सुबह उसके पिता के घर में प्रवेश कर उस पर हमला कर दिया। दोनो भाईयों ने अपनी बहिन के साथ थाप मुक्कों, लातों से मारपीट की एवं कुल्हाडी से हमला किया। उसके पिता ने बीच बचाव किया तो दोनो आरोपियों ने अपने पिता पर ही हमला कर दिया। शोर होने पर पडौसी एकत्र हुए तो दोनो आरोपी मौके से भाग गए। अपने ही सगे भाईयों के हमले का शिकार हुई बहिन मंजू देवी एवं अपने बेटो के अत्याचार के शिकार हुए हजारीराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताते हुए दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमें में मंजूदेवी ने अपने ताऊ किस्तूराराम पर आरोप लगाया है कि वह उसके भाईयों को भड़का कर उनके घर में लड़ाई झगड़ा करवाता रहता है। रिश्तों को झकझोरने वाली इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल समस्त क्षेत्रवासियों को झकझोर रहा है कि क्या रुपयों का लालच इतना हावी हो गया कि रिश्तों की गरिमा भी तार-तार हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!