श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गावं पूदंलसर में एक जने ने इसी गांव के युवक भवानीशंकर और हडामनाराम नायक के खिलाफ घर में घुस कर नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि घटना गत 18 मई की रात्रि की बताई जा रही है एवं इतने दिनों तक राजीनामे एवं माफी मांगने की बातचीत चल रही थी। इस कारण मामला दर्ज नहीं करवाया गया था एवं अब राजीनामा नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। भगवानसिंह ने बताया कि आरोपियों ने गत 18 मई को रात करीब 11 बजे उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया एवं बाखल में सो रही उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य जागे एवं आरोपियों से पीड़िता को छुड़या। इस दौरान आरोपी मौके से भाग छुटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।