श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। देर रात जब कस्बे के बाकी मोहल्ले चेन से सो रहें थे तो कालू बास की अधिकांश आबादी जाग रही थी। वजह थी भीषण गर्मी में घरों में बिजली का नहीं होना। कालू रोड पर गौमाता भंडारा के पास स्थित ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से करीब 9 बजे लाइट चली गई और नागरिकों ने विभाग को सूचना दी। कर्मचारियों ने मौके पर आकर एक डेढ़ घंटे में बिजली सुचारू की तब तक बड़ी संख्या में नागरिक वहां जमे रहें। बिजली आने के अगले 20 मिनट में ही चंपालाल कठौतिया के मकान के पास पोल पर तारों में आग लग गई। लोगों ने मिट्टी डाल कर बुझाने का प्रयास किया तथा लाइट बंद करवा कर दमकल बुलवाई। आग बुझाने के बाद कई बार विभाग में फोन करके बिजली सुचारू करने की मांग की गई इस पर पुनः कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने केबल नहीं होने की बात कही परंतु मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों का रोष देखकर बिजली दुरस्त करने में जुट गए। रात करीब 2.30 बजे बिजली सुचारू हुई तब कहीं लोग अपने घरों में जाकर सो सके। बता देवें वार्ड 3 में दो दिन पूर्व भी बिजली के हाई वोल्टेज से कई घरों में ए.सी., पंखे, कूलर, बिजली उपकरण जलने से लाखों का नुकसान भी हुआ था जिसका ओलमा भी रात नागरिकों ने विभाग के कर्मचारियों को दिया।
Leave a Reply