सुअरों का आतंक, तैयार सार्वजनिक सुविधाएं खुलवाने की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। कस्बे में तथा आस पास सड़क किनारे खेतों में सुअरों के आतंक से परेशान नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और उन्हें शीघ्र पकड़ने के आदेश पालिका को देने की मांग की। किसानों ने बताया कि कस्बे में सुअरों की बढ़ती संख्या ने रेलवे स्टेशन व नेशनल हाईवे के आस पास स्थित खेतों को नुकसान पहुंचा रहें है। किसान सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि खड़ी फसल को चौपट करने के साथ ही इन्हें भगाने का प्रयास करने पर किसान पर हमला भी कर देते है। किसानों ने कहा कि कई बार पालिका प्रशासन को इस सम्बंध में सूचित कर दिया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। वहीं पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि सुअरों को पकड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

पालिकाध्यक्ष से सार्वजनिक सुविधाओं को खुलवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में अम्बेडकर कॉलोनी में निर्मित सार्वजनिक सुविधाओं को आम जन के लिए खोलने की मांग मौहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर की है। नागरिकों ने बताया कि यहां सभी घरों में शौचालय निर्माण नहीं हो रखें है जिससे नागरिक खुले में शौच जाने को मजबूर है ऐसे में पालिका द्वारा यहां बनाई गई सुविधाओं को तुरन्त खोला जाना चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में अम्बेडकर कॉलोनी में निर्मित सार्वजनिक सुविधा भवन, जिसे खोलने की मांग मोहल्लेवासियों ने की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अम्बेडकर कॉलोनी के युवा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देने गए।