प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर, ये दो जीएसएस होंगे शीघ्र शुरू।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। तोलियासर व धीरदेसर चोटियान के ग्रामीणों व किसानों ने कई बार विद्युत विभाग कार्यालयों के चक्कर लगाकर, प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और तैयार जीएसएस को शीघ्र शुरू करने की मांग कर रहें थे। इन ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर विधायक गिरधारी लाल महिया की ओर से आई है। महिया ने टाइम्स को दी जानकारी में बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से विधानसभा में उनके चेम्बर में मुलाकात की गई और दोनों जीएसएस शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई है। महिया ने बताया कि भाटी ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने आगामी चार पांच दिनों में ही इन दोनों जीएसएस को शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। महिया ने बताया कि 33/11 केवी जीएसएस के फाउंडेशन के निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद ग्रामीण व किसान समस्याओं से जूझ रहे है। इनकी राहत के लिए पूरे प्रयास किए जा रहें है।