श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विज्ञान जीवन को आसान बनाने के लिए समर्पित मानव प्रयोग है और बाल्यकाल में ही विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने से ही भविष्य के वैज्ञानिक तैयार होंगे। यह संदेश दिया गया विश्व विज्ञान दिवस के मौके पर कस्बे की विद्यास्थली और सनसाइन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान मेले कार्यक्रम में। इस कार्यक्रम में नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी सृजनात्मक व रचनात्मक सोच का सजीव चित्रण करते हुए मॉडल बनाये। निदेशक राकेश व्यास ने बताया कि विज्ञान मेले में विद्यार्थी आदिल और स्वरूपसिंह राजपुरोहित के मॉडल पृथ्वी की घूर्णन को प्रथम, दर्शन मोदी, निरंजन सिंह हर्ष अडावलिया, जय सेठिया के मॉडल रासायनिक अभिक्रिया को द्वितीय व अंशिका महावर, चाहत के ड्रीम हाउस मॉडल को तृतीय स्थान पर चुना गया। इस मौके पर अथिति रूप में मौजूद शिक्षाविद मनीष शर्मा और हनुमान गुर्जर ने आभार जताया।