May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। बेजुबानों के घर बनाकर उन्हें बसाने के लिए पक्षीघर बनाने का चलन आजकल लगातार बढ़ रहा है। गांव तोलियासर के बाद अब ठुकरियासर में सरसजी मंदिर में युवाओं ने एक 1300 फ्लैट्स का सुदंर 6 मंजिला टावर बेजुबानों के लिए बनवाया है। यहां 6500 हजार से ज्यादा पंछियों को आवास मिलेगा। मंदिर निर्माण समिति ने चबूतरे का निर्माण करवाया और अब तीन लाख रूपए की राशि से पक्षियों के लिए आशियाना बनवाया है। राष्ट्रीय सरस सेना के मीडिया प्रभारी सम्पत सारस्वत ने बताया कि सेना के सदस्यों व दानदाताओं ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 1100, 2100, 5100 रूपए की राशि का सहयोग लेकर पक्षीशाला का निर्माण करवाया है। इस ग्रुप के माध्यम से 4 लाख रुपये की राशि व मन्दिर निर्माण समिति ने 3 लाख की राशि का सहयोग कर ये निर्माण संपन्न करवाए। हर मंजिल पर घरौंदे के आकार के छोटे-छोटे 1300 फ्लैट्स हैं जिनमें पक्षियों के लिए दाना, पानी की व्यवस्था की गई है। सेना अध्य्क्ष हनुमान सिंह गोदारा ने बताया कि आँधी तूफान में पक्षियों के रहने के लिए ये स्थान सुरक्षित रहेगा। गोदारा ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्य भागीरथ प्रसाद, तुलछाराम, चन्दनमल, जगदीश प्रसाद सारस्वा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति युवाओं ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने वालों के लिए इसे प्रेरणीय उदाहरण बताया। समिति ने ठुकरियासर की श्रीसुंदरकांड मित्र मंडल, मधुसूदन मित्र मंडल सूरत, श्री घन्टयाली मित्र मंडल सूरत, श्री पूनरासर मित्र मंडल सूरत के सहयोग के लिए आभार जताया। सुंदरकांड मित्र मंडल सूरत के अध्यक्ष राजेश कोठारी व जीतू तावनिया ने गर्व प्रकट करते हुए कहा कि सभी का सहयोग काम आया और इस प्रयास से सैंकड़ो बेजुबानों को आशियाना मिल सकेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मन्दिर निर्माण समिति व सरस सेना के सहयोग से बना 6 मंजिला रंग बिरंगा टॉवर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में सरस जी मन्दिर प्रांगण में पक्षियों के लिए बनाया घर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!