



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। ना उम्र की सीमा है ना जन्म का है बंधन.. ये पंक्ति शहरी ओलपिंक के खेलों पर ठीक बैठ रही है। राज्य सरकार द्वारा शहरों में ओलपिंक का 26 जनवरी से आयोजन होना है। श्रीडूंगरगढ़ के ताल मैदान में इन खेलों का आयोजन होगा। खिलाड़ियों के पंजीयन की तिथि 21 जनवरी थी परंतु बता देवें आज भी पंजीयन हो रहें है और खेलने के इच्छुक खिलाड़ी आज ही अपना पंजीकरण करवा लेवें। भाजपा नेता मानमल शर्मा व कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने अपने दलों के पार्षदों से अपने वार्डों से टीमें देने, खिलाड़ियों का पंजीयन करवाने के निर्देश देते हुए शहर में खेल का माहौल बनाने की बात कहते हुए नागरिकों से खेलने की बात कही है। गोदारा ने कहा कि कोरोना के बाद नागरिकों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की प्रेरणा के साथ हर व्यक्ति को खेल से जोड़ने के लिए राज्य सरकार के इस आयोजन को शहरवासी उत्सव के रूप में मनाए व अधिक से अधिक से संख्या में खेल खेलें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि शहरी ओलपिंक में हर उम्र व वर्ग की महिला व पुरूष भाग ले सकते है। ये केवल स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता नहीं है ये खेलों को बढ़ावा देने का आयोजन है जिसमें महिलाएं, युवतियां, किशोरियां, बालक, युवा, बुजुर्ग कोई भी खेल सकता है। उन्होंने बताया कि शहरी ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथेलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर), खो-खो (केवल बालिकाओं के लिए) तथा फुटबॉल (केवल बालकों के लिए) इन सात प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों से जुड़े पुराने व नए खिलाड़ी आज ही अपना पंजीयन करवा लेंवे। बता देवें अनेक युवा पार्षद अपने वार्डों के पुराने खिलाड़ियों से संपर्क कर रहें है व उनसे पंजीयन करवाने की अपील कर रहें है। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना पंजीयन करवा सकते है।http://rajolympic.rajasthan.gov.in/