April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। सख्त रूख में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आज श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमणकारियों से दो टूक कहते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि हाइवे के दोनों ओर 30-30 मीटर तक की जमीन हर हाल में खाली कर दी जाए और कब्जाधारी 5 दिनों के भीतर भीतर अपने कब्जे अपने आप हटा लेंवे। उन्होंने मालजी होटल की सभी दुकानें बंद करवाई और कहा कि स्टे वाली दुकानों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होने का निर्देश भी न्यायालय द्वारा दिया गया है। इसलिए इस प्रांगण में सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद की जाएं। आयुक्त ने कहा कि स्टे लाएं है तो उनके स्टे तुड़वाने के बाद उनके भी अतिक्रमण हटेंगे। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने एक ठेले को भी स्वयं अपने हाथों से हटवाया। इस पकौड़े के ठेले का सामान भी बिखर गया एवं नुकसान हुआ।
अतिरिक्त जाप्ता होगा तैनात, अशांति करने वालों को बंद करो, ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संभागीय आयुक्त द्वारा लगातार कार्यवाही के निर्देशों पर सीओ श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस जाप्ते की कमी बताई तो इस पर आयुक्त ने बीकानेर से अतिरिक्त जाप्ता भेजने की बात कही। नीरज के पवन ने शांति भंग करने वालों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। इस दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी, सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, एसआई बलवीरसिंह, सीटी पटवारी शंकरलाल जाखड़ सहित नगरपालिका कार्मिक मौजूद रहें।
एक भी बस यहां नहीं रूकेगी..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संभागीय आयुक्त ने घुमचक्कर पर रूकने वाली सभी बसों को यहां तत्काल प्रभाव से नहीं रोकने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने कहा कि सभी बसें केवल केन्द्रीय बस स्टैंड पर ही रोकी जाएगी। सवारियां वहीं से ली जाए व वहीं उतारी जाएं। निजी बस आपरेटरों ने घूमचक्कर के पास की वनविभाग भूमि पर अस्थाई रूप से बसें रूकने देने की मांग की लेकिन इस पर संभागीय आयुक्त ने बाद में देखने की बात कही और स्थानीय अधिकारियों को बसें बस स्टैण्ड के पास ही रूकने के लिए पाबंद करने को कहा। हालांकि निजी बसें वहां नहीं गई एवं दिन भर सवारियां अस्थाई रूप से सड़क पर ही रूकते हुए उतारते, चढ़ाते दिखे। ऐसे में सवारियां भी खासी परेशान हुई।

माचरा ने उठाई आवाज, गरीबों के साथ नहीं हो अन्याय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान शनिवार को जाप्ते का विरोध करने वाले युवा नेता विवेक माचरा ने रविवार को संभागीय आयुक्त के समक्ष भी आवाज उठाई। माचरा ने ज्ञापन देकर कार्यवाई का निशाना केवल गरीबों को ही बनाने की बात कही एवं विरोध जताया तो संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण है तो सबके हटेंगे, चाहे नेता हो या अधिकारी किसी के भी नहीं छोड़े जाएंगे। माचरा ने बसों के रूकने की व्यवस्था भी घूमचक्कर के पास वन विभाग क्षेत्र में करवाने की मांग की। इस पर भी संभागीय आयुक्त ने इस विषय पर चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!